video e0a4b9e0a4b8e0a4a8 e0a485e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 e0a495e0a58de0a4b2e0a4ac e0a4aee0a588e0a49a e0a4aee0a587e0a482 e0a496e0a58b
video e0a4b9e0a4b8e0a4a8 e0a485e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 e0a495e0a58de0a4b2e0a4ac e0a4aee0a588e0a49a e0a4aee0a587e0a482 e0a496e0a58b 1

हाइलाइट्स

हसन अली ने क्लब मैच में खोया आपा
तानों से तंग आकर दर्शकों को मारने के लिए दौड़े
यह वाकया पंजाब प्रांत में हुए क्लब मैच के दौरान घटा

नई दिल्ली. कभी वनडे के नंबर-1 गेंदबाज रहे हसन अली इस वक्त तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम से बाहर हैं. वो पाकिस्तान टीम में वापसी के लिए क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन, यहां भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अली को एक क्लब मैच के दौरान दर्शकों ने इतना परेशान कर दिया कि वो अपना आपा खो बैठे और लाइव मैच के दौरान ही गुस्से में फैंस को मारने के लिए दौड़ पड़े. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से बवाल मचा हुआ है.

हसन क्लब मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो दर्शकों ने उन्हें काफी ताने मारे. दर्शक यह कहकर हसन को चिढ़ा रहे थे कि वो अब पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही 2021 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो कैच उन्होंने छोड़ा था, उसे लेकर भी बार-बार उन्हें परेशान कर रहे थे. इससे तंग आकर वो अंदर फील्डिंग के लिए चले गए. हालांकि, दर्शक तब भी नहीं माने और उन्हें ताने मारते रहे. अपने खिलाफ दर्शकों के इस बर्ताव से तंग आकर हसन अली बीच मैच के दौरान ही दर्शकों को मारने के लिए दौड़ पड़े. आयोजकों ने दौड़कर हसन को पकड़ा और किसी तरह उन्हें ऐसा करने से रोका. हालांकि, किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद हसन की आलोचना हो रही है. यह वाकया पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पकपट्टन जिले में हुआ है.

READ More...  IND vs NZ: हार्दिक पंड्या बदलने जा रहे हैं टीम इंडिया की तकदीर और तस्वीर, 5 बातों से समझिए पूरी कहानी