video e0a4b9e0a588e0a4a6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 t20 e0a4aee0a588e0a49a e0a495e0a587 e0a49fe0a4bfe0a495e0a49f
video e0a4b9e0a588e0a4a6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 t20 e0a4aee0a588e0a49a e0a495e0a587 e0a49fe0a4bfe0a495e0a49f 1

हाइलाइट्स

25 सितंबर को हैदराबाद जिमखाना मैदान में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है.
मैच के टिकट खरीदने के लिए फैंस हजारों की संख्या में जिमखाना मैदान पहुंचे थे.
भीड़ ज्यादा हो जाने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है.

हैदराबाद. भारत में क्रिकेट के लेकर क्रेज जगजाहिर है. 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेला जाएगा. इस मैच के टिकट खरीदने के लिए फैंस हजारों की संख्या में जिमखाना मैदान पहुंचे. भीड़ ज्यादा होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

बहरहाल, मैच के टिकटों की ऐसी मांग कोई आश्चर्य की बात नहीं है. हैदराबाद में पिछले तीन साल से कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियों का प्रयोग किया है.

इस मैच के टिकटों की कालाबाजारी की भी खबर थी. इसे लेकर तेलंगाना के खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने चेतावनी जारी की है कि जो लोग कालाबाजारी करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राज्य की छवि खराब करने को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

मालूम हो कि बुधवार भी टिकटों के लिए अफरातफरी मची थी. मंत्री ने ये चेतावनी बुधवार को जिमखाना मैदान में हुई घटना के मद्देनजर जारी की. दरअसल, बुधवार को टिकट हासिल करने की उम्मीद में जिमखाना मैदान में आए फैंस को खाली हाथ लौटना पड़ा था.

25 सितंबर को होगा भारत ऑस्ट्रेलिया T20 मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा  T20 मैच 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयुनसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन के मुताबिक, टिकटों की बिक्री पेटीएम ऐप और पेटीएम इनसाइडर ऐप पर 15 सितंबर से शुरू हो गई थी.

Tags: Hyderabad, India vs Australia

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  पंजाब: आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की कीमतों में 30-40% की कमी संभव