
हाइलाइट्स
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है.
सुपर 12 का पहला राउंड 22 अक्टूबर से शुरू होगा.
भारत पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलेगा.
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई है. नामीबिया ने जिलॉन्ग में पहले मैच में हाल ही में एशिया कप चैंपियन बनी श्रीलंका को हराया. सुपर 12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी. इस राउंड के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी. फैन्स क्वॉलिफाइंग मुकाबले शुरू होने के साथ ही उत्साह से भर गए हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस आईसीसी इवेंट की तुलना मशहूर टेलीविजन शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से कर दी है.
सुपर 12 राउंड में भारत अपना मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. यह मुकाबला आइकॉनिक मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के साथ मुकाबले और इस पूरे आईसीसी इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस आयोजन में सभी टीम के कप्तान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद थे, जो अपने आप में अनूठी थी. जब रोहित से इस टी20 वर्ल्ड कप को लेकर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने मन की बात कही. उन्होंने कहा, “हां, यह वास्तव में बहुत अच्छा है, बस गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह का अनुभव है.”
T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से जुड़ा धाकड़ गेंदबाज, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
आईसीसी ने रोहित शर्मा की इस क्लिप को एक ट्विस्ट के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “#विंटर #टी20 वर्ल्ड कप आ रहा है #क्रिकेट #क्रिकेट रील्स.”
रोहित शर्मा ने कहा, ”हम इस टूर्नामेंट में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं. हम सभी अपने-अपने तरीके से एंबेसेडर हैं. उदाहरण के लिए नेतृत्व करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है, खासकर बच्चों के लिए. हम चाहते हैं कि हमारी अगली पीढ़ी इस खेल को खेले. हम सभी उन्हें आगे आने और खेल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हम तो यही चाहते हैं. हम इसे जितना हो सके उतना वैश्विक बनाना चाहते हैं.”
T20 वर्ल्ड कप: नामीबिया के 12 महीने का सफर और श्रीलंका के खिलाफ दमदार जीत
उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम और कप्तानी पर बात करते हुए कहा, ”मैं अंतिम समय के फैसलों में विश्वास नहीं करता. हम अपने खिलाड़ियों को टीम चयन के बारे में पहले से सूचित करना चाहते हैं ताकि वे जल्दी तैयारी कर सकें. मेरे पास पाकिस्तान मैच के लिए पहले से ही मेरी प्लेइंग इलेवन है. उन खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया जाता है. मैं अंतिम समय की बात में विश्वास नहीं करता. मैं चाहता हूं कि वे अच्छी तैयारी करें.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
FIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 09:39 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)