vijay hazare quarter final 2022 e0a4a4e0a4af e0a4b9e0a581e0a48f e0a495e0a58de0a4b5e0a4bee0a4b0e0a58de0a49fe0a4b0 e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a4b2
vijay hazare quarter final 2022 e0a4a4e0a4af e0a4b9e0a581e0a48f e0a495e0a58de0a4b5e0a4bee0a4b0e0a58de0a49fe0a4b0 e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a4b2 1

हाइलाइट्स

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले तय हो गए हैं
जम्मू कश्मीर की टीम पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले तय हो चुके हैं. 5 टीमों ने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सीधा क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी जबकि 3 टीमों ने प्री क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर अपनी जगह बनाई है. पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, असम, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु और सौराष्ट्र की टीम ने अंतिम आठ में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है.

28 नवंबर सोमवार को चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें से चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगी जबकि बाकी चार टीमों का सफर खत्म हो जाएगा. सौराष्ट्र, पंजाब, असम, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की टीमों ने ग्रुप मुकाबलों में टेबल टॉप करते हुए सीधा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर अपनी जगह अगले दौर में पक्की की.

सूर्यकुमार यादव पर होगा दबाव, पिछली 7 वनडे पारियों में हुए फ्लॉप

शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए. जम्मू कश्मीर की टीम ने इतिहास रचते हुए केरल के खिलाफ 7 विकेट की शानदार जीत दर्ज कर पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की. कर्नाटक की टीम ने झारखंड को 187 रन पर ढेर कर ने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं उत्तर प्रदेश ने मुंबई के खिलाफ 221 रन के लक्ष्य को महज 2 विकेट गंवाकर हासिल कर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया.

READ More...  Podcast: नॉटिंघम में शिकस्‍त के बावजूद IND Vs ENG टी-20 सिरीज अपने नाम करने में कामयाब रही टीम इंडिया

28 नवंबर को खेले जाएंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले

पंजाब बनाम कर्नाटक

महाराष्ट्र बनाम उत्तरप्रदेश

असम बनाम जम्मू कश्मीर

तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र

Tags: Ajinkya Rahane, Mayank agarwal, Prithvi Shaw, Vijay hazare trophy

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)