
हाइलाइट्स
पंजाब के मध्यम गति के गेंदबाज रमनदीप सिंह ने हैट्रिक लगाई
इसकी मदद से पंजाब ने बड़ौदा को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी
मुंबई. पंजाब के मध्यम गति के गेंदबाज रमनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को पंजाब ने बड़ौदा को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम केवल 20.4 ओवर में 81 रन पर ढेर हो गई. रमनदीप ने चार ओवर में 17 रन देकर पांच जबकि बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये.
इसके जवाब में पंजाब ने केवल 12 ओवर में लक्ष्य हासिल करके अपनी दूसरी जीत दर्ज की. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए. ग्रुप के अन्य मैचों में मध्यप्रदेश में ओडिशा को छह विकेट से जबकि जम्मू कश्मीर ने नागालैंड को 99 रन से हराया.
तन्मय अग्रवाल का शतक, हैदराबाद में सौराष्ट्र को हराया
कप्तान तन्मय अग्रवाल की 119 गेंद में 124 रन की पारी की मदद से हैदराबाद ने मंगलवार को यहां विजय हजारे ट्राफी ग्रुप ए मैच में सौराष्ट्र को पांच विकेट से पराजित किया. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई के 102 रन की मदद से नौ विकेट पर 312 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
हैदराबाद ने इसके जवाब में शानदार शुरुआत की तथा अग्रवाल और रोहित रायुडु (83) ने पहले विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी की. इसके बाद रवि तेजा ने 34 और तिलक वर्मा ने 45 रन का उपयोगी योगदान दिया.
ग्रुप ए में ही यूपी ने गुजरात को हराया
ग्रुप के एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को छह विकेट से हराया. अंकित राजपूत ने 30 रन देकर चार विकेट लिए जिससे उत्तर प्रदेश ने गुजरात को नौ विकेट पर 195 रन ही बनाने दिए. उत्तर प्रदेश में 47 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. उसकी तरफ से रिंकू सिंह ने नाबाद 68, अक्षदीप नाथ ने नाबाद 47 और प्रियम गर्ग ने 47 रन बनाए.
हिमाचल प्रदेश में एक अन्य मैच में शुभम अरोड़ा (133) और अमित कुमार (120) के शतकों की मदद से चार विकेट पर 362 रन बनाने के बाद मणिपुर को आठ विकेट पर 163 रन पर रोककर 199 रन से बड़ी जीत हासिल की. एक अन्य मैच में चंडीगढ़ ने रिद्धिमान साहा के 101 रन के बावजूद त्रिपुरा को एक करीबी मुकाबले में चार रन से हराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, Vijay hazare trophy
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 00:54 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)