
हाइलाइट्स
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं
पेसर जयदेव उनादकट विजय हजारे ट्रॉफी में 18 विकेट ले चुके हैं
नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy Final) का फाइनल मुकाबला आज यानी शुक्रवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सौराष्ट्र और महाराष्ट्र (Saurashtra vs Maharastra) की टीमें खिताब के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी . मुकाबले में जब सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज और कप्तान जयदेव उनादकट और शानदार फॉर्म में चल रहे महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आमने-सामने होंगे तो उनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी किसपर भारी पड़ता है. दोनों ही खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
गायकवाड़ जबरदस्त फॉर्म में:
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस समय हर तरफ चर्चा में हैं. पूरे टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने प्रदर्शन के दम पर लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उत्तरप्रदेश और सेमीफाइनल मुकाबले में असम के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था. भले ही वह महाराष्ट्र के लिए शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल सके थे. लेकिन जब से वह आए उन्होंने टीम की कमान संभाली. उन्होंने मात्र 4 मुकाबलों में 552 रन बना दिए हैं.
IND vs BAN: रोहित शर्मा और Virat Kohli संग बांग्लादेश पहुंची टीम इंडिया… ढाका में हुआ खास अंदाज में वेलकम
जयदेव उनादकट से होगी टक्कर:
सौराष्ट्र के कप्तान और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते है. उनादकट इस टूर्नामेंट में काफी किफायती साबित हुए हैं. उन्होंने 9 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी मात्र 3.50 की रही है. उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक कुल 81.5 ओवर फेंके हैं और कुल 281 रन दिए हैं. जयदेव उनादकट ने सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ 4 विकेट झटके थे.
दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसपर भारी पड़ता है. मैच शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शुरू होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaydev unadkat, Ruturaj gaikwad, Vijay hazare, Vijay hazare trophy
FIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 07:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)