vikram credit card e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a491e0a4ab e0a4ace0a4a1e0a4bce0a58ce0a4a6e0a4be e0a4a8e0a587 e0a4aae0a587e0a4b6 e0a495e0a4bf
vikram credit card e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a491e0a4ab e0a4ace0a4a1e0a4bce0a58ce0a4a6e0a4be e0a4a8e0a587 e0a4aae0a587e0a4b6 e0a495e0a4bf 1

हाइलाइट्स

बैंक ऑफ बड़ौदा का विक्रम क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है.
ग्रोसरी, मूवी और डिपार्टमेंटल स्टोर में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 5 रिवार्ड प्वाइंट्स
अन्य कैटेगरी में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रिवार्ड प्वाइंट

नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (BOB Financial Solutions Ltd) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास क्रेडिट कार्ड की पेशकश की है. बीओबी फाइनेंशियल ने विक्रम क्रेडिट कार्ड (Vikram Credit Card) पेश किया है. यह क्रेडिट कार्ड देश की सेना, पैरामिलिटरी फोर्स और पुलिस कर्मियों को समर्पित है.

इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रूपे कार्ड स्वीकार करते हैं. कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि निस्वार्थ भाव से देश सेवा में लगे कर्मियों की जरूरतों को पूरा करने में यह क्रेडिट कार्ड सक्षम है.

ये भी पढ़ें- Axis Ace Credit Card: कैशबैक क्रेडिट कार्ड्स का बादशाह है ऐस क्रेडिट कार्ड, जानें खासियतें

कार्ड के फीचर्स-
>> विक्रम क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को कार्ड एक्टिवेशन पर 3 महीने का कॉम्प्लिमेंट्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए ग्रोसरी, मूवी और डिपार्टमेंटल स्टोर में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 5 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलता है.
>> अन्य कैटेगरी में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है.
>> इस क्रेडिट कार्ड पर 20 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ कवर मिलता है.
>> पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.

READ More...  भारत का निर्यात जून में बढ़कर पहुंचा 37.94 अरब डॉलर, जानें कितना रहा व्यापार घाटा

ये भी पढ़ें- Cashback SBI Card: कहीं भी ऑनलाइन शॉपिंग करने पर मिलेगा 5% कैशबैक, कोई मर्चेंट रिस्ट्रिक्शन नहीं

लाइफ टाइम फ्री है कार्ड
विक्रम क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है.

Tags: Cashback Offers, Credit card, Save Money

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)