
हाइलाइट्स
बैंक ऑफ बड़ौदा का विक्रम क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है.
ग्रोसरी, मूवी और डिपार्टमेंटल स्टोर में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 5 रिवार्ड प्वाइंट्स
अन्य कैटेगरी में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रिवार्ड प्वाइंट
नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (BOB Financial Solutions Ltd) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास क्रेडिट कार्ड की पेशकश की है. बीओबी फाइनेंशियल ने विक्रम क्रेडिट कार्ड (Vikram Credit Card) पेश किया है. यह क्रेडिट कार्ड देश की सेना, पैरामिलिटरी फोर्स और पुलिस कर्मियों को समर्पित है.
इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रूपे कार्ड स्वीकार करते हैं. कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि निस्वार्थ भाव से देश सेवा में लगे कर्मियों की जरूरतों को पूरा करने में यह क्रेडिट कार्ड सक्षम है.
कार्ड के फीचर्स-
>> विक्रम क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को कार्ड एक्टिवेशन पर 3 महीने का कॉम्प्लिमेंट्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए ग्रोसरी, मूवी और डिपार्टमेंटल स्टोर में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 5 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलता है.
>> अन्य कैटेगरी में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है.
>> इस क्रेडिट कार्ड पर 20 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ कवर मिलता है.
>> पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
लाइफ टाइम फ्री है कार्ड
विक्रम क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cashback Offers, Credit card, Save Money
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 19:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)