vikram gokhle health update e0a4b5e0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a4ae e0a497e0a58be0a496e0a4b2e0a587 e0a495e0a580 e0a4b9e0a4bee0a4b2e0a4a4 e0a4ae
vikram gokhle health update e0a4b5e0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a4ae e0a497e0a58be0a496e0a4b2e0a587 e0a495e0a580 e0a4b9e0a4bee0a4b2e0a4a4 e0a4ae 1

मुंबई. दिग्गज बॉलीवुड और टीवी एक्टर विक्रम गोखले की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. वह पुणे एक अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि उनका इलाज चल रहा है. विक्रम लगभग 20 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें उम्र से संबंधित बीमारियां हैं. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, जिसके बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि स्वाथ्य ठीक होने की वजह से बहुत जल्द ही उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया जाएगा. अस्पताल के प्रवक्ता ने शिरिष यादकिकर ने विक्रम गोखले का हेल्थ अपडेट दिया है.

शिरिष यादकिकर ने कहा, “विक्रम गोखले में धीरे-धीरे लेकिन स्थिर सुधार दिख रहा है. वह अपनी आंख खोल रहे हैं और अपने अंगों को हिला रहा है और अगले 48 घंटों में वेंटिलेटर सपोर्ट बंद होने की संभावना है.” उन्होंने कहा कि उनका हाई ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन स्थिर है. बता दें कि कुछ दिन पहले विक्रम की मौत की खबरें फैल गई थीं. हालांकि परिवार ने इसका खंडन किया.

विक्रम गोखले के परिवार ने दो दिन पहले देर रात इंटरनेट पर सामने आई उनकी मौत की खबरों का खंडन किया. विक्रम की पत्नी, वृषाली गोखले ने पुष्टि की, “विक्रम अभी भी जीवित हैं.” उन्होंने ईटाइम्स को दिए एक बयान में कहा था, “वह कल दोपहर कोमा में चले गए और उसके बाद, उन्होंने छूने का जवाब नहीं दिया. वह वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टर (आज) सुबह तय करेंगे कि क्या करना है.”

वृषाली गोखले ने आगे कहा था, “इस पर निर्भर करता है कि उनकी हालात में सुधार रहा है या नहीं या अभी भी रिस्पांस नहीं कर रहे हैं.” वृषाली ने बताया कि विक्रम गोखले 5 नवंबर से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत में सुधार हैं लेकिन वह अचेत हैं. उनके दिल और लीवर काम नहीं कर रहे हैं. अभी उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर रखा है.

READ More...  मुंबई: UP में बनने वाली वेब सीरीज़ पर मिलेगी 50% सब्सिडी, फिल्म इंडस्ट्री के लिए सीएम योगी का ऐलान

विक्रम गोखले ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में बराबर काम किया है. उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने ‘अग्निपथ’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘भूल भुलैया’, ‘गोदावरी’, ‘नटसम्राट’ और ‘मिशन मंगल’ समेत कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है.

Tags: Bollywood actors, Health Update

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)