watch video e0a49fe0a58020 e0a4aee0a588e0a49a e0a495e0a587 e0a4a6e0a58ce0a4b0e0a4bee0a4a8 e0a49ce0a582e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4b0 e0a4b8e0a587
watch video e0a49fe0a58020 e0a4aee0a588e0a49a e0a495e0a587 e0a4a6e0a58ce0a4b0e0a4bee0a4a8 e0a49ce0a582e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4b0 e0a4b8e0a587 1

हाइलाइट्स

सैयद मुश्ताक अली में बुधवार को सौराष्ट्र और बड़ौदा का मुकाबला हुआ
सौराष्ट्र ने बड़ौदा को 4 विकेट से हराया
मैच के दौरान अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन के बीच बहस हुई

नई दिल्ली. बीसीसीआई के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुधवार को कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद कोई भी नहीं करता. भारत की तरफ से इंटरनेशनल मैच खेल चुके अनुभवी खिलाड़ी का जूनियर से उलझना बेहद शर्म की बात है. ग्रुप डी के मुकाबले में सौराष्ट्र और बड़ौदा की टीमों के बीच हुए मैच के दौरान अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन के बीच झड़प देखने को मिली. अंपायर ने उनको इस झगड़े से दूर किया और सख्त रहजे में चेतावनी दी.

बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे दिन माहौल थोड़ा गर्म नजर आया. सौराष्ट्र के खिलाफ बड़ौदा की टीम को 4 विकेट की हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए मितेश पटेल और विष्णु सोलंकी के अर्धशतक के दम पर टीम बड़ौदा ने 4 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में सौराष्ट्र ने सामर्थ व्यास की धमाकेदार 97 रन की पारी के दम पर 19.4 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

शेल्डन से उलझे अंबाती रायडू

सौराष्ट्र की बल्लेबाजी के 9वें ओवर में बड़ौदा के कप्तान रायडू बल्लेबाज शेल्डन पर भड़क गए. उन्होंने गेंद खेलने में देरी करने की वजह से कुछ कमेंट किया और फिर शेल्डन भी आगे बढ़कर जवाब देने पहुंच गए. खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया और फिर अंपायर ने रायडू को साफ तौर पर अलग ले जाकर चेतावनी देते हुए सतर्क रहने कहा.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे राडयू ने शेल्डन को उकसाया और फिर वह उनके आगे बढ़कर बहस करने लगे. बातें ज्यादा ना बढ़े इसलिए अंपायर और मैदान पर खड़े साथी खिलाड़ियों ने तुरंत ही बीच में आकर दोनों को अलग किया.

रायडू ने गुस्से में करियर किया बर्बाद

एक वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर की अहम कड़ी बन चुके अंबाती एकदम से टीम से बाहर हो गए. 2019 वनडे विश्व कप के लिए चुनी टीम में चयनकर्ताओं ने उनको जगह नहीं दी. टीम चयन पर बयान देते हुए उस वक्त के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने विजय शंकर को टीम में जगह देने पर बयान देते हुए उनको थ्री डी खिलाड़ी बताया था. इस पर अंबाती ने ट्वीट कर मजा लिया और लिखा विश्व कप देखने के लिए थ्री चश्मा ऑर्डर किया है. इसके बाद उन्होंने अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी हालांकि फिर इसे वापस भी ले लिया. लेकिन गुस्से में उठाए गए उनके इन सभी कदम ने करियर को खत्म कर दिया.

Tags: Ambati rayudu, Jaydev unadkat, Sheldon Jackson, Syed Mushtaq Ali Trophy

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Womens T20 Challenge: हरमनप्रीत ने सुपरनोवाज को तीसरी बार बनाया चैंपियन, वेलोसिटी पर रोमांचक जीत