weather forecast e0a4aae0a4b9e0a4bee0a4a1e0a4bce0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4b0e0a58de0a4abe0a4ace0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a6
weather forecast e0a4aae0a4b9e0a4bee0a4a1e0a4bce0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4b0e0a58de0a4abe0a4ace0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a6 1

हाइलाइट्स

दक्षिण के कुछ राज्यों में लगातार बारिश की संभावना
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका
बर्फबारी के बाद बढ़ेगी ठंड, पंजाब में भी हो सकती है बारिश

नई दिल्ली. उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिवाली के बाद से ही मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है. एक तरफ दक्षिण के राज्यों में लगातार बारिश हो रही है तो वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से दोहरी मार पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर अपडेट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिण के कुछ राज्यों में अगले दो दिन लगातार बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने अपने ट्वीट में बताया है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इससे इलाके में ठंड के बढ़ने की उम्मीद है. उत्तराखंड में भी बर्फबारी की संभावना है. वहीं पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं.

दक्षिण में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक चक्रवाती सर्कुलेशन केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर स्थित है. इसके असर के कारण अगले 24 घंटे में तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें:  दिल्‍ली-NCR को गंभीर प्रदूषण से कब तक मिलेगी राहत, मौसम विभाग वैज्ञानिक ने बताया

READ More...  केजरीवाल ने किया दिल्ली विधानसभा में ब्रिटिश काल के फांसी घर का अनावरण, जानें क्या है खासियत

मौसम विभाग का कहना है कि एक चक्रवाती सर्कुलेशन केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर स्थित है. इसके असर से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 8 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है.

Tags: Heavy rain alert, Snowfall news, Weather forecast, Weather Report

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)