
नई दिल्ली: दिल्ली, यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत को तो बारिश से राहत मिल गई, मगर महाराष्ट्र, पुणे समेत दक्षिण भारत के राज्यों में अब भी आफत की बारिश बरस रही है. पुणे और मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिशों का दौर देखने को मिल रहा है. मूसलाधार बारिश का आलम यह है कि सड़कों पर घुटनों तक पानी भर आया है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. मौसम विभाग ने पुणे, मुंबई, ठाणे और पालघर में आज यानी मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि सोमवार रात में भी तेज हवा के साथ पुणे में जमकर बादल बरसे, जिसकी वजह से सड़कों पर जलसैलाब आ गया. इतना ही नहीं, इस दौरान हवा भी काफी तेज थी, जिसकी वजह से कई पेड़ उखड़ गए. मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे शहर में सोमवार को भारी बारिश हुई और शिवाजी नगर इलाके में कुछ ही घंटों में लगभग 81 मिमी बारिश हुई. हडपसर, मार्केट यार्ड, सिंहगढ़ रोड, एनआईबीएम, बीटी कावड़े रोड और कटराज जैसे कई इलाकों में जलजमाव देखी गई.
Maharashtra | Heavy rainfall causes waterlogging in several parts of Pune; several trees were uprooted pic.twitter.com/M7wCxJ9avM
— ANI (@ANI) October 18, 2022
फायर ब्रिगेड के अनुसार, बारिश का पानी कई इलाकों में घुस गया और पार्वती इलाके में एक दीवार गिर गई. कुछ निचले इलाकों में वाहन बारिश के पानी में डूब गए. आईएमडी के अनुसार, कुछ घंटों में शिवाजी नगर क्षेत्र में 81 मिमी बारिश हुई. बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र के अलावा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई. आज भी मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
आज कहां-कहां है बारिश की संभावना
उत्तर भारत में बारिश का दौर थम सा गया है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में बारिश के आसार नहीं हैं. वहीं, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इतना ही नहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. झारखंड और ओडिशा में भी आज बादल के बरसने के आसार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Heavy rains, Weather forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 07:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)