weather today e0a486e0a49c e0a495e0a4be e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae i e0a485e0a4ac e0a4a0e0a482e0a4a1 e0a4b8e0a587 e0a495e0a4bee0a482e0a4aa
weather today e0a486e0a49c e0a495e0a4be e0a4aee0a58ce0a4b8e0a4ae i e0a485e0a4ac e0a4a0e0a482e0a4a1 e0a4b8e0a587 e0a495e0a4bee0a482e0a4aa 1

नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में लगातार सर्दी का सितम बढ़ रहा है. यूपी, दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट जारी है और लोगों को अब शीतलहर का डर सताने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में एक ओर जहां ठंड में बढ़ोतरी होगी, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत के राज्यों में बारिशों का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा, पहाड़ों पर यानी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाको में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना व्यक्त की है.

मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में अगले 3-4 दिनों तक बारिश होगी. इतना ही नहीं, 3 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है. 4 दिसंबर 2022 के आसपास दक्षिण अंडमान सागर में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है. इसके प्रभाव में 5 दिसंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और केंद्रित होने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक दबाव बन जाएगा. इसके बाद, इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 8 दिसंबर को तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पास पहुंचने की संभावना है.

READ More...  कोमा से उबरने के बाद आखिर क्या हुआ जो हमें छोड़कर चले गए राजू श्रीवास्तव, कार्डियोलॉजिस्ट से समझिए पूरी कहानी

Weather Today: आज का मौसम I उत्तर भारत में बढ़ेगा सर्दी का सितम; इन राज्यों में तूफानी हवा संग बारिश की चेतावनी; पढ़ें IMD का अलर्ट

यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के मौसम का हाल
बिहार और यूपी में पछुआ हवा चलने से अचानक ठंड बढ़ गई है. बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई और ठिठुरन बढ़ गई. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कंपकंपी और बढ़ सकती है. वहीं, यूपी, उत्तराखंड और झारखंड में भी ठंड बढ़ गई है. शाम और सुबह के वक्त लोगों ने ठिठुरन का एहसास किया. मौसम विभाग की मानें तो आज भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों तक सुबह में धुंध छाएगी और दिन में धूप खिलने के आसार हैं.

आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, केरल में छिटपुट हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद की वायु गुणवत्ता में कोई महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद नहीं है.

READ More...  पिता की मौत के बाद दूसरी शादी करने वाली मां तय कर सकती है बच्चे का सरनेम: सुप्रीम कोर्ट

Tags: Heavy Rainfall, IMD forecast, Weather news, Weather Update, Winter

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)