weather today e0a489e0a4a4e0a58de0a4a4e0a4b0 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4a1e0a4bce0a4bee0a495e0a587 e0a495e0a580
weather today e0a489e0a4a4e0a58de0a4a4e0a4b0 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4a1e0a4bce0a4bee0a495e0a587 e0a495e0a580 1

नई दिल्ली: एक ओर उत्तर भारत  में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान और भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार और राजस्थान से लेकर हरियाणा-हिमाचल प्रदेश तक, तापमान में लगातार गिरावट जारी है और सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. वहीं, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है और माना जा रहा है कि आज चक्रवातू तूफान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने वाला है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है. कई हिस्सों में घना कोहरा छाने लगा है.

तमिलनाडु के 13 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
तमिलनाडु में बारिश एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है. चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का खतरा मंडराया हुआ है और माना जा रहा है इस तूफान से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ेगा और तमिलनाडु में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 13 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे लो प्रेशर के बाद भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं, कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ में बदल सकता है. इस दौरान भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, अरियालुर, पेराम्बलुर, चेन्नई, कल्लाकुरिची, माइलादुथुराई, तंजावुर, तिरुवरुर और नागापट्टिनम जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य में बारिश के रेड अलर्ट के बीच तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में एनडीआरएफ यानी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की छह टीमों को तैनात किया गया है.

READ More...  '800 का खाना केवल 200 रुपये में'... Zomato के साथ ठगी कर रहे हैं डिलिवरी एजेंट! जानें पूरा मामला

आज और कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज तमिलनाडु के अलावा, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, कराईकल और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में 7-9 दिसंबर तक झमाझम बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव क्षेत्र डिप्रेशन में तब्दील हो गया है और आज यानी 07 दिसंबर की शाम के आसपास एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है और फिर 8 दिसंबर तक उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आसपास के दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा. इसके बाद तमिलनाडु और पुडुचेरी के इलाकों में झमाझम बारिश होगी.

बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 8 दिसंबर की सुबह से तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी. 8 दिसंबर को तमिलनाडु में और 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, 8 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी भी शुरू हो सकती है और 11 दिसंबर तक जारी रह सकती है. तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब बनी रहेगी.

READ More...  प्रधानमंत्री के 5 संकल्पों को आगे बढ़ाएगा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, शुरू करेगा यह खास अभियान

Tags: IMD forecast, Rainfall, Weather news, Weather Update

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)