weather update e0a486e0a49c e0a487e0a4a8 12 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4afe0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a4aee0a495e0a4b0 e0a4ac
weather update e0a486e0a49c e0a487e0a4a8 12 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4afe0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a4aee0a495e0a4b0 e0a4ac 1

हाइलाइट्स

ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 21 सितंबर तक बारिश हो सकती है.
झारखंड में 20 सितंबर को और पूर्वी मध्य प्रदेश में 20 से 23 सितंबर तक बारिश हो सकती है.
रुणाचल प्रदेश में 20 से 23 सितंबर तक, असम और मेघालय में 19 से 23 सितंबर तक बारिश हो सकती है.

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई अन्य प्रदेशों में जमकर बारिश हो रही है. इसी क्रम में भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) केंद्र ने बताया है कि अगले दो दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 21 सितंबर तक और विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 20 से 22 सितंबर, 2022 के दौरान उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव के क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) ने तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 20 सितंबर को गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है.

वहीं तेलंगाना में भी 19 से 21 सितंबर तक बारिश का अनुमान है. झारखंड में 20 सितंबर को, पूर्वी मध्य प्रदेश में 20 से 23 सितंबर तक, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 19 से 21 सितंबर तक और वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में 22 और 23 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. वहीं अरुणाचल प्रदेश में 20 से 23 सितंबर तक, असम और मेघालय में 19 से 23 सितंबर तक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 सितंबर से 20 तक मध्यम बारिश का अनुमान है. उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21 सितंबर को मध्यम बारिश हो सकती है.

READ More...  Supreme Court Live streaming: आज से लाइव देख सकेंगे SC की कार्यवाही, CJI ने प‍िछले सप्‍ताह ल‍िया था फैसला

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने ट्वीट कर बताया है कि निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तर-पश्चिम भारत में एंटी-साइक्लोनिक प्रवाह के कारण, अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में शुष्क मौसम की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण के कम दबाव में तब्दील होने की वजह से सोमवार को ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है.

Tags: IMD alert, UP Weather, Weather news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)