weather update e0a495e0a587e0a4b0e0a4b2 e0a495e0a587 10 e0a49ce0a4bfe0a4b2e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a587e0a4a1 e0a485e0a4b2
weather update e0a495e0a587e0a4b0e0a4b2 e0a495e0a587 10 e0a49ce0a4bfe0a4b2e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a587e0a4a1 e0a485e0a4b2 1

हाइलाइट्स

आज केरल के 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 03 से 06 अगस्त तक बारिश हो सकती है.
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के पूरे महीने में 94 से 106 फीसदी तक बारिश हो सकती है.

नई दिल्ली. केरल में मॉनसून की शुरुआत से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. इसी कड़ी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, और बाकी जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. दरअसल, मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक विभिन्न जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. 3 अगस्त को 10 जिलों और 4 अगस्त को 9 जिलों के लिए सबसे अधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के कारण, 11 जिलों के प्रशासन ने आज सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है. मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ संबंधित घटनाएं भी हो रही हैं.

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 03 से 07 अगस्त के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शहर और उपनगरों में बारिश कभी-कभी हो सकती है. इस दौरान 04 से 06 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी. लेकिन 8 अगस्त के बाद से राजधानी दिल्ली में फिर से गर्मी का असर देखने को मिल सकता है और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे व अच्छी मात्रा में धूप होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के शुरुआती दौर में करीब 20-30 मिमी बारिश होने की उम्मीद है. 10 अगस्त के बाद और बारिश होने की संभावना है. आज आंतरिक तमिलनाडु, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, उत्तरी बिहार, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, अरुणाचल, विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.

READ More...  Ram Mandir construction: वैदिक पूजन के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए नींव भराई का कार्य प्रारंभ

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, लद्दाख व पश्चिमी राजस्थान के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. 4 अगस्त से 5 अगस्त तक तटीय कर्नाटक में बारिश होने की उम्मीद है. वहीं दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 5 अगस्त को बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे अगस्त महीने के लिए दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा का पुर्वानुमान को लेकर रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन की दूसरी छमाही यानी कि अगस्त से सितंबर की अवधि के दौरान पूरे देश में सामान्य (दीर्घकालिक औसत का 94 से 106 फीसदी) बारिश होने की संभावना है.

Tags: IMD alert, Weather news, Weather Update

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)