weather update e0a49ae0a4bee0a4b0 e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a58be0a482 e0a4a4e0a495 e0a487e0a4a8 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4afe0a58be0a482
weather update e0a49ae0a4bee0a4b0 e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a58be0a482 e0a4a4e0a495 e0a487e0a4a8 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4afe0a58be0a482 1

नई दिल्ली. देश के सभी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मूसलाधार बारिश हो रही है. इसी क्रम में भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि कई राज्यों में आज से यानी कि 27 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक बारिश हो सकती है, जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार भी शामिल हैं. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 27 से 30 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 से 30 जुलाई के दौरान, राजस्थान में 26 और 27 जुलाई, 28 से 30 जुलाई के दौरान यूपी और बिहार में, 27 से 30 जुलाई के दौरान पंजाब, उत्तर हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश हो सकती है.

बीते मंगलवार को आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी दिया कि 26 से 30 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट भारी गिरावट और गरज के साथ हल्की व मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं 29 और 30 जुलाई, 2022 को असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 28 जुलाई को झारखंड, 26 और 30 जुलाई को रायलसीमा, 26, 29 और 30 जुलाई को तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश होगी.

27-29 जुलाई के बीच दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, 29 और 30 जुलाई को केरल और माहे, 26 से 30 जुलाई के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तेलंगाना में बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अब आने वाली 30 जुलाई तक रोजाना मध्यम बारिश ही होगी. बादल छाए रहने से गर्मी महसूस नहीं होगी. वहीं 31 जुलाई और एक अगस्त को दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है. साथ ही तेज तूफाने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

READ More...  पुडुचेरी में बोले कानून मंत्री किरेन रीजीजू- 'केंद्र न्यायपालिका और उसकी स्वतंत्रता का सम्मान करता है'

Tags: Delhi Weather Update, IMD alert, Weather Update

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)