weather update e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4b6 e0a4b8e0a587 e0a497e0a4bfe0a4b0e0a4be
weather update e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4b6 e0a4b8e0a587 e0a497e0a4bfe0a4b0e0a4be 1

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में प्री मानसून की बारिश हो रही है, जिसके चलते पिछले कुछ हफ्तों से लोगों को बेहाल करने वाली गर्मी से राहत मिलने लगी है. शुक्रवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मध्यम स्तर की बारिश से तापमान में कमी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए गरज के साथ मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है. दूसरी ओर IMD ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल की खाड़ी से नॉर्थ-ईस्ट और उससे सटे पूर्वी भारत तक तेज हवाओं के प्रभाव में 16 से 18 जून के दौरान असम और मेघालय में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 17 जून को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 16 से 19 जून के दौरान तेलंगाना में, 16 से 18 जून के दौरान तमिलनाडु में और 18 से 20 जून के दौरान दक्षिण कोंकण, गोवा और 20 जून को दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में बारिश की संभावना है.

पूर्वी हवाओं के प्रभाव के चलते 17 जून को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश का मौजूदा दौर जारी रहने की संभावना है. मानसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ और हिस्सों के साथ दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ के अधिकांश हिस्सों, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और दक्षिण ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है.

READ More...  राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू होंगी NDA की उम्मीदवार, यशवंत सिन्हा से होगा मुकाबला

आगामी 24 घंटे के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर और पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हुई है. बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, केरल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण गुजरात और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.

Tags: Delhi Weather Update, Weather news, Weather Update

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)