wednesday ka rashifal e0a4ace0a581e0a4a7e0a4b5e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a496e0a581e0a4b6e0a580 e0a494e0a4b0 e0a4b8e0a4ab
wednesday ka rashifal e0a4ace0a581e0a4a7e0a4b5e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a496e0a581e0a4b6e0a580 e0a494e0a4b0 e0a4b8e0a4ab 1

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 13 july 2022)

आज आप में ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा. स्वभाव में क्रोध की अधिकता रहेगी. इस कारण आपका काम बिगड़ने की संभावना रहेगी. अतः क्रोध पर नियंत्रण रखें. ऑफिस में अधिकारियों और घर में परिजनों तथा विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा. किसी धार्मिक स्थान पर जाने का अवसर आएगा.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 13 july 2022)

काम में विलंब से सफलता मिलेगी. शारीरिक अस्वस्थता के कारण आप हताशा की भावना का अनुभव करेंगे. अत्यधिक काम के बोझ से थकान और मानसिक बेचैनी रहेगी. प्रवास में विघ्न आने की आशंका बनी रहेगी. आपको नए काम आरंभ न करने की सलाह दी जाती है. खान-पान का ध्यान रखें. योग और ध्यान से आप मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 13 july 2022)

आज का दिन आनंद-प्रमोद में गुजरेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप खुशी का अनुभव करेंगे. मित्रों और परिजनों के साथ प्रवास या पर्यटनस्थल पर घूमने-फिरने का आनंद उठा सकेंगे. स्वादिष्ट भोजन का स्वाद ले सकेंगे. नए वस्त्रों की खरीदी भी करेंगे. वाहन सुख भी मिलेगा. आपके मान-सम्मान और लोकप्रियता में भी वृद्धि होने के संकेत हैं.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 13 july 2022)

आज का दिन खुशी और सफलता का है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा. नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा. स्वास्थ्य बना रहेगा. आर्थिक लाभ होगा. आवश्यक खर्च होंगे. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे.

READ More...  किस उंगली में धारण करें कौन सा रत्न? जानें सही दिन और समय

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 13 july 2022)

आज आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे. सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी. साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी. प्रेमीजनों और प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी. संतान से शुभ समाचार मिलेंगे. धार्मिक या परोपकार के काम आपके मन को आनंदित करेंगे.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 13 july 2022)

आज समय अनुकूल नहीं है. कई बातों को लेकर आप को चिंता रहेगी, जिससे आप शारीरिक तथा मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है. मां के स्वास्थ्य की चिंता भी आपको रह सकती है. किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले सोच-समझकर काम करें. धन खर्च होगा.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 13 july 2022)

आज का दिन भाग्यवृद्धि का रहने वाला है. भाई-बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. किसी धार्मिक प्रवास का आयोजन हो सकता है. नए काम की शुरुआत के लिए दिन शुभ है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे. गुप्त शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो सकती है. सम्मान प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 13 july 2022)

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी है. अनावश्यक खर्च पर अंकुश रखें. वाणी पर संयम रखने से परिवार में सुख-शांति बना पाएंगे. विचारों पर नकारात्मकता छाई रहेगी, जिसे दूर करने का प्रयास करें. धार्मिक काम पर खर्च हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय अधिक अनुकूल नहीं है.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 13 july 2022)

आप शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थ्य का ध्यान रखें. आज आप निर्धारित काम कर सकेंगे. आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी. प्रवास की विशेषकर धार्मिक यात्रा की संभावनाएं हैं. किसी रिश्तेदार के घर मांगलिक प्रसंग में उपस्थित रहने का अवसर आ सकता है. स्वजनों को मिलने से मन में आनंद रहेगा. मैरीड कपल के बीच सुख और आनंद रहेगा. आज आपका व्यवहार सामान्य रहेगा. रुचिकर भोजन मिल सकता है. सामाजिक क्षेत्र में यश कीर्ति में वृद्धि होगी.

READ More...  Sunday Ka Rashifal: गृहस्थ जीवन में बना रहेगा आनंद, नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना, पढ़ें आज का राशिफल

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 13 july 2022)

आज के दिन आपको सावधानीपूर्वक रहना होगा. आज व्यावसायिक कामों में किसी का हस्तक्षेप बढे़गा. खर्च सामान्य से अधिक रहेगा. धार्मिक, सामाजिक कामों में व्यस्तता रहेगी और खर्च भी हो सकता है. आरोग्य संबंधी चिंता रहेगी. पुत्र एवं रिश्तेदारों के साथ अनबन हो सकती है. अधिक परिश्रम करने पर ही आज सफलता मिलेगी. मानसिक व्याकुलता का अनुभव होगा. दुर्घटना से संभलकर चलें.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 13 july 2022)

नए काम की शुरुआत के लिए आज का दिन अच्छा है. नौकरी तथा व्यापार में लाभ होने की संभावना है. मित्रों से लाभ मिल सकता है. भाग्य आप पर मेहरबान रहेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपकी ख्याति बढे़गी. संतान के साथ मेल अच्छा रहेगा. पत्नी और पुत्र से आनंद के समाचार मिलेंगे. विवाह के इच्छुक लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है. आप घूमने की योजना बना सकते हैं.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 13 july 2022)

आपका दिन अत्यंत शुभ फलदायी है. आज आपके सभी कामों सफलता मिलेगी. अधिकारियों की कृपादृष्टि के कारण प्रसन्नता भरा दिन रहेगा. व्यापारियों को व्यापार में वृद्धि तथा सफलता मिलेगी. पिता तथा बड़े-बुजुर्गों से लाभ होगा. कुटुंब में आनंद का वातावरण बना रहेगा. आरोग्य अच्छा रहेगा. सरकार की ओर से लाभ होगा. मान-सम्मान तथा पदोन्नति के योग हैं. सांसारिक जीवन आनंदमयी रहेगा.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

READ More...  Griha Pravesh Muhurat 2023: नए साल में कुल 35 दिन हैं गृह प्रवेश मुहूर्त, यहां देखें पूरी लिस्ट

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)