wednesday ka rashifal e0a4ace0a581e0a4a7e0a4b5e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a49ce0a58de0a4afe0a4bee0a4a6e0a4be e0a497e0a581
wednesday ka rashifal e0a4ace0a581e0a4a7e0a4b5e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a49ce0a58de0a4afe0a4bee0a4a6e0a4be e0a497e0a581 1

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 3 August 2022)

आपका आज का दिन आनंदप्रद रहेगा. आर्थिक योजनाएं सफल होंगी. व्यावसायिक क्षेत्र में भी कुछ काम कर सकेंगे. आपके संपर्क में वृद्धि होगी. आपके क्षेत्र के बाहर के लोगों के साथ भी संचार अधिक रहेगा. बौद्धिक कामों के प्रति रुचि बढे़गी. छोटे प्रवास की भी संभावना है. आज सेवा कार्य के लिए भी शुभ दिन है. शारीरिक स्वस्थता और मानसिक खुशी बनी रहेगी.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 3 August 2022)

आज आपको वाद-विवाद में सफलता मिलेगी. आप की वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा. नए संबंध बनेंगे, जो आगे आपके काम आएंगे. विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में रुचि बढ़ेगी. परिश्रम ज्यादा करेंगे, हालांकि आज आप परिणाम की चिंता में नहीं रहेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 3 August 2022)

आज आप ज्यादा इमोशनल ना हों और ना ही कोई नया रिश्ता बनाने की ओर अग्रसर हों. किसी बीमारी के कारण मन में चिंता रहेगी. ज्यादा सोचने के कारण मानसिक थकान का अनुभव हो सकता है. इसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है. परिजनों के साथ धन संबंधी कोई विवाद हो सकता है. आज यात्रा टालें.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 3 August 2022)

आज का दिन खुशी से भरा रहेगा. नए काम की शुरुआत आज कर सकते हैं. मित्रों और स्नेहीजनों से मुलाकात हो सकती है. काम में मिली सफलता आप के उत्साह में वृद्धि करेगी. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. संबंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी. प्रवास भी आनंदमयी होगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा.

READ More...  पूरे साल मालामाल रहना है तो नए साल के पहले दिन करें ये उपाय

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 3 August 2022)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी है. परिजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय गुजार सकेंगे. दोस्तों का अच्छा साथ मिल सकता है. आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा. आज मीठी वाणी से सबका मन को जीत लेंगे. सभी काम व्यवस्थित रूप से पूरे होंगे.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 3 August 2022)

आज का दिन बहुत अच्छी तरह से गुजरेगा. शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. दोस्तों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी भेंट होगी. प्रवास भी आनंदप्रद रहेगा. परिजनों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 3 August 2022)

आज के दिन ज़रा सा भी असंयमित और अनैतिक व्यवहार आपको तकलीफ में डाल सकते हैं. दुर्घटना से बचें. वाणी की शिथिलता के कारण उग्र तकरार हो सकती है. सगे-संबंधियों के साथ अनबन होगा. मनोरंजन या घूमने-फिरने के पीछे पैसे खर्च होंगे. शारीरिक, मानसिक व्यग्रता कम करने के लिए आध्यात्मिकता सहायक साबित होगी.

वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 3 August 2022)

आज का दिन आपके लिए लाभदायी है. मित्रों के साथ भेंट होगी. घूमने-फिरने, आनंद-प्रमोद में दिन गुजरेगा. नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढे़गी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. दांपत्यजीवन में वातावरण आनंदमय रहेगा. व्यापार में आपको लाभ हो सकता है.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 3 August 2022)

आज का आपका दिन शुभ है. आप में परोपकार की भावना रहने से अन्य लोगों की सहायता करने के लिए आप उत्सुक रहेंगे. व्यापार में आज कोई बड़ा काम कर पाएंगे. व्यापार या नौकरी के कारण कहीं बाहर मीटिंग में जाना हो सकता है. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. पदोन्नति की संभावना है.

READ More...  7 जून 2022 का राशिफल: कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों का अचानक गलत जगह धन खर्च हो सकता है

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 3 August 2022)

आज का दिन मध्यम फलदायी है. बौद्धिक तथा लेखनकार्य से जुड़े जातक आज ज्यादा सक्रिय रहेंगे. साहित्य में कोई नया सृजन कर पाएंगे. दोपहर के बाद स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ थकान या आलस्य का अनुभव हो सकता है. संतान की पढ़ाई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में भी चिंता रहेगी. व्यर्थ के खर्च से आज दूर रहें.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 3 August 2022)

आज आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए. ज्यादा सोचने-विचारने से आप परेशान रहेंगे. परिणाम आपको मानसिक थकान का अनुभव होगा. ज्यादा गुस्से से नुकसान हो सकता है. नियम विरुद्ध कामों से दूरी बनाए रखें. परिजनों के साथ विवाद हो सकता है. ध्यान और आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान करेंगे.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 3 August 2022)

आज मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में आप डूबे रहेंगे. कलाकार, लेखक आदि को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. पार्टनरशिप के काम में आपको लाभ होगा. स्वजनों, मित्रों के साथ पर्यटन का आनंद ले सकेंगे. दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता आएगी. समाज में ख्याति बढ़ेगी.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)