women asia cup semifinal e0a4b6e0a587e0a4abe0a4bee0a4b2e0a580 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a495e0a580 e0a486e0a4a4e0a4bfe0a4b6e0a580
women asia cup semifinal e0a4b6e0a587e0a4abe0a4bee0a4b2e0a580 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a495e0a580 e0a486e0a4a4e0a4bfe0a4b6e0a580 1

सिलहट (बांग्लादेश). भारत ने गुरुवार को खेले जा रहे एशिया कप के सेमीफाइनल में थाईलैंड के सामने जीते के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 28 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौका और 1 छक्का भी निकला. शेफाली के अतिरिक्त कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 4 चौकों की मदद से 30 गेंद में 36 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 26 गेंद में 27 रनों का अहम योगदान दिया.

थाईलैंड की तरफ से सोर्णारिण थिपोच सबसे सफल गेंदबाजी रहीं. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर भारत के 3 विकेट झटके. इसके अलावे नटाया बूचाथम (4 ओवर में 31 रन), फानिता माया (1 ओवर में 12 रन) और थिपाटचा पुथावोंग (4 ओवर में 24 रन) ने क्रमशः 1-1 विकेट हासिल किये.

इन दोनों टीम के बीच पिछला मुकाबला काफी एकतरफा रहा था जिसमें भारत ने थाईलैंड को 15.1 ओवर में सिर्फ 37 रन पर ढेर कर दिया था और फिर लीग चरण के इस मुकाबले में आसान जीत दर्ज की. थाईलैंड की टीम ने मेजबान और गत चैंपियन बांग्लादेश को पछाड़कर पहली बार एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 09:57 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  स्टीव स्मिथ को श्रीलंका में मिला नया दोस्त, कैप्टन कमिंस ने पूर्व कप्तान की ऐसे कर दी बेइज्जती, देखें तस्वीर