women u19 wc 2023 e0a4b6e0a587e0a4abe0a4bee0a4b2e0a580 e0a4b6e0a58de0a4b5e0a587e0a4a4e0a4be e0a4a8e0a587 e0a4a6 e0a485e0a4abe0a58de0a4b0
women u19 wc 2023 e0a4b6e0a587e0a4abe0a4bee0a4b2e0a580 e0a4b6e0a58de0a4b5e0a587e0a4a4e0a4be e0a4a8e0a587 e0a4a6 e0a485e0a4abe0a58de0a4b0 1

हाइलाइट्स

भारत ने महिला अंडर19 विश्व कप में जीत से की शुरुआत
मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने महिला अंडर 19 विश्व कप शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है. मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में कप्तान शेफाली वर्मा और ओपनर श्वेता सेहरावत की तूफानी पारी के दम पर दमदार जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने 16. 3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया.

शेफाली-श्वेता ने मचाया कोहराम

कप्तान शेफाली वर्मा ने अपने ही अंदाज में तूफानी शुरुआत की और चौकों की झड़ी लगाते हुए 7 ओवर में 70 रन ठोक डाला. श्वेता सेहरावत के साथ मिलकर उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाते हुए 77 रन जोड़ डाले. महज 16 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से इस विस्फोटक बैटर ने 45 रन ठोक डाले. कप्तान का विकेट गिरने के बाद श्वेता ने कमान संभाली और दनादन शॉट्स लगाते हुए रन रेट को बनाए रखा.

शेफली अर्धशतक जमाने से चूक गई लेकिन श्वेता ने महज 37 गेंद पर 11 चौके की मदद से फिफ्टी जमाई. शेशनी नायडू जिसने 11वें ओवर की पहली गेंद पर त्रिशा का विकेट चटकाया उनको आखिरी तीन गेंद पर चौके जड़ते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की..

साउथ अफ्रीका ने रखा था 167 रन का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका ने शिमोन लॉरेंस की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत के सामने 5 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया. 44 गेंद का सामना कर उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाते हुए 61 रन की पारी खेली. मैडिसन लैड्समैन ने 17 गेंद पर 32 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बैटर खास योगदान नहीं कर पाया. भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. सोनम यादव और परशावी चोपड़ा ने 1-1 विकेट हासिल किए

READ More...  भाई अर्जुन ने डेब्यू पर शतक ठोका, तो बहन सारा ने लुटाया प्यार, लिखा- यह तो बस शुरुआत, आगे...

Tags: Shafali verma

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)