हाइलाइट्स
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है
वो विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं
नीरज को इस सफलता के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही
नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है. इस बार उन्होंने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. वो इस चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने. उनसे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस में हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता था. नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंकते हुए रजत पदक जीता. यह भारत का वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 19 साल बाद पहला मेडल है. उनकी सफलता इस मायने में खास है कि फाइनल में उनका पहला प्रयास फाउल था. इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की एक थ्रो के दम पर सिल्वर मेडल हासिल किया. उनकी इस सफलता पर पूरा देश खुशी से झूम रहा है.
टोक्यो ओलंपिक में रेसलिंग में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने भी नीरज को विश्व चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, “भाई नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. आप ऐसे ही देश के लिए मेडल जीतते रहे. भगवान से यही प्रार्थना है.” एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने लिखा, “यह भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक मेडल है.”

रेसलर बजरंग पूनिया ने नीरज चोपड़ा को विश्व चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी. (Bajrang punia twitter)
नीरज भारतीय सेना में सूबेदार हैं, तो उनकी उपलब्धि पर भारतीय सेना भी कैसे देश के लाल को बधाई देने से पीछे रहती. भारतीय सेना ने ट्वीट किया, “नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भी भारतीय सेना और देश को गौरवान्वित किया है.”
बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने भी नीरज को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा आपको बधाई. वेलडन. बाकी बचे सीजन के लिए आपको शुभकामनाएं.”
World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा का धमाल, सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abhinav bindra, Athletics, Bajrang punia, Neeraj Chopra
FIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 13:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)