
हाइलाइट्स
वीरेंद्र सहवाग एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट
वर्ल्ड जॉयंट्स की ओर से केविन ओ ब्रायन ने 52 रन बनाए
इंडिया महाराजा की ओर से पंकज सिंह ने 5 विकेट चटकाए
नई दिल्ली. तेज गेंदबाज पंकज सिंह (Pankaj Singh) की शानदार गेंदबाजी के बाद तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर इंडिया महाराजा ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट स्पेशल मैच में वर्ल्ड जॉयंट्स (World Giants vs India Maharajas) को 6 विकेट से हरा दिया. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में शुक्रवार को वर्ल्ड जॉयंट्स की ओर से रखे गए 171 रन के लक्ष्य के जवाब में इंडिया महाराज ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाए.
तन्मय ने 39 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था. यूसुफ पठान 35 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद लौटे. इरफान पठान ने 9 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 20 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करन उतरी इंडिया महाराजा की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
यह भी पढ़ें:‘उस दिन अर्शदीप सिंह की जगह मैं भी…’ पाकिस्तान के खिलाफ कैच ड्रॉप होने पर रवि बिश्नोई का आया बड़ा बयान
T20 World Cup में इस मिस्ट्री स्पिनर से बल्लेबाजों को रहना होगा सतर्क… मुथैया मुरलीधरन ने चेताया
इंडिया महाराजा की शुरुआत बेहद खराब रही
इंडिया महाराज ने 7 रन के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट वीरेंद्र सहवाग के रूप में गंवा दिया. सहवाग ने 5 गेंदों पर चार रन बनाए. इसके बाद पार्थिव पटेल भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. पार्थिव 13 गेंदों पर 18 रन बना सके. 34 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद इंडिया महाराजा को मोहम्मद कैफ से उम्मीदें थीं लेकिन वह भी टीम को मझधार में छोड़कर चले गए. कैफ 12 गेंदों पर 11 रन बनाक आउट हुए. कैफ का विकेट 50 के कुल स्कोर पर गिरा. वर्ल्ड जॉयंट्स की ओर से टिम ब्रेसनन ने तीन जबकि डेनियल विटोरी ने एक विकेट लिए.
वर्ल्ड जॉयंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए
इससे पहले वर्ल्ड जॉयंट्स के कप्तान जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. वर्ल्ड जॉयंट्स ने ओपनर केविन ओ ब्रायन (Kevin’ O Brian) के अर्धशतक और विकेटकीपर दिनेश रामदिन के 29 गेंदों पर खेली गई नाबाद 42 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए. इंडिया महाराजा की ओर से तेज गेंदबाज पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने 5 विकेट अपने नाम किए. हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) और मोहम्मद कैफ ने एक एक विकेट चटकाया.
केविन ओ ब्रायन ने खेली 52 रन की पारी
केविन ओ ब्रायन हेमिल्टन मासाकाद्जा ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. मासाकाद्जा को 18 रन के निजी स्कोर पर पंकज सिंह ने तन्मय श्रीवास्तव के हाथों कैच कराया. ओ ब्रायन ने 31 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. उन्हें जोगिंदर शर्मा ने हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया. ओ ब्रायन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान कैलिस कुछ खास योगदान नहीं दे सके और 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए.
पंकज सिंह ने विटोरी को बनाया पांचवां शिकार
थिषारा परेरा ने 16 गेंदों पर 23 रन बनाए वहीं तातेंदा ताएबू ने 7 गेंदों पर सात रन की पारी खेली. रोमेश कालूवितरणा को पंकज सिंह ने दो रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर अपना तीसरा शिकार पूरा किया वहीं टिम ब्रेसनन को पंकज सिंह ने खाता भी नहीं खोलने दिया. डेनियल विटोरी को पंकज ने बोल्ड कर अपने पांच विकेट पूरे किए. दिनेश रामदिन 29 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन पर नाबाद लौटे. विटोरी शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Eoin Morgan, Irfan pathan, Jacques kallis, Legends League Cricket, Mohammad kaif, Virender sehwag, Yusuf pathan
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 23:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)