wpl auction e0a495e0a4aae0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a4b9e0a4b0e0a4aee0a4a8e0a4aae0a58de0a4b0e0a580e0a4a4 e0a495e0a58ce0a4b0 e0a495e0a58b
wpl auction e0a495e0a4aae0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a4b9e0a4b0e0a4aee0a4a8e0a4aae0a58de0a4b0e0a580e0a4a4 e0a495e0a58ce0a4b0 e0a495e0a58b 1

नई दिल्ली. महिला आईपीएल के ऑक्शन में (WPL auction 2023) खिलाड़ियों पर 5 टीमों ने बढ़-चढ़ कर बोली लगाई. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली ओपनर बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) लीग की सबसे महंगे खिलाड़ी रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने रिकॉर्ड 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. 3 खिलाड़ियों को 3 करोड़ से अधिक मिले. भारतीय कप्तान कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को मुंबई इंडियंस ने 1.80 रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. हरमनप्रीत पैसे के मामले में 9 खिलाड़ियों से पीछे रहीं. टी20 लीग के मुकाबले 4 से 26 मार्च तक खेले जाने हैं.

स्मृति मंधाना के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.2 करोड़ में तो इंग्लैंड की ऑलराउंडर नतालिया सीवर को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ में तो जेमिमा रोड्रिग्ज को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. जेमिमा ने एक दिन पहले ही टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था.

शेफाली को मिले 2 करोड़
युवा बैटर शेफाली वर्मा आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर को मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ में तो युवा विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष को आरसीबी ने 1.9 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

रवींद्र जडेजा-अश्विन इंदौर में भी बरपा चुके हैं कहर, ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी खबर, हार?

READ More...  IND vs SA: भारत का टी-20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

33 साल की हरमनप्रीत कौर के टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 147 मैच में 28 की औसत से 2956 रन बनाए हैं. एक शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. वहीं इस ऑफ स्पिनर ने 32 विकेट भी लिए हैं.

Tags: Harmanpreet kaur, IPL, Smriti mandhana, Women’s Premier League

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)