
हाइलाइट्स
दिनेश कार्तिक ने चुने तीनों फॉर्मेट के पसंदीदा खिलाड़ी.
दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया का प्रदर्शन साल 2022 में अच्छा नहीं रहा. टीम को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) और टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जैसे 2 बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, टीम इंडिया के साथ 2022 में कुछ ऐसे खिलाड़ी थे. जिन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. विकेटकीपर-बैटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस साल तीनों फॉर्मेट के अपने पसंदीदा बैटर को चुना है.
क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने साल 2022 में भारत के लिए हर फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना.भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक ऐसा नाम है. जिससे भारतीय फैंस को बहुत उम्मीदें रहती हैं. दिनेश कार्तिक ने भी भारत के लिए टी20 क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को चुना. सूर्या ने इस वर्ष टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े.
टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद शिखर धवन का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट
टेस्ट क्रिकेट:
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भले ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन न किया हो. लेकिन वह रेड बॉल फॉर्मेट में अच्छे साबित हुए हैं. दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी माना. पंत ने साल 2022 में 12 टेस्ट पारियों में 61.81 की औसत से कुल 680 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक भी जड़ा है.
सूर्यकुमार यादव का 8 दिन में दूसरी बार टूटा दिल… श्रीलंका की अब खैर नहीं!
वनडे क्रिकेट:
दिनेश कार्तिक ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वनडे क्रिकेट में भारत के लिए साल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी माना. श्रेयस ने साल 2022 में शानदार परफॉर्म किया है. उन्होंने 15 पारियों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाए हैं. अय्यर ने इस दौरान 1 शतक और छह अर्धशतक भी जड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh karthik, Shreyas iyer, Suryakumar Yadav, Year Ender
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 08:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)