yes e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4a8e0a587 e0a48fe0a4a8e0a486e0a4b0e0a488 e0a4a1e0a4bfe0a4aae0a589e0a49ce0a4bfe0a49fe0a58de0a4b8 e0a495
yes e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4a8e0a587 e0a48fe0a4a8e0a486e0a4b0e0a488 e0a4a1e0a4bfe0a4aae0a589e0a49ce0a4bfe0a49fe0a58de0a4b8 e0a495 1

नई दिल्ली. देश के प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल यानी एनआरई (Non-Resident External) डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में बदलाव किया है. यह बदलाव 2 करोड़ से कम की एनआरई डिपॉजिट्स पर किए गए हैं.

3 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं नई दरें
यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 3 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं. बदलाव के बाद, बैंक अब एनआरई डिपॉजिट्स पर 7.50% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Explainer : फिक्‍स्‍ड या फ्लोटिंग रेट में किस FD में निवेश करना है बेहतर? किसमें और क्‍यों मिलेगा ज्‍यादा मुनाफा

YES बैंक एनआरई डिपॉजिट्स
बैंक अब एक साल से 18 महीने में मैच्योर होने वाली एनआरई डिपॉजिट्स पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि यस बैंक 18 महीने से 24 महीने में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट्स पर 7.5 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर देगा. 24 महीने से 10 साल में मैच्योर होने वाले एनआरई डिपॉजिट्स पर ब्याज दर को 7.25% पर समायोजित किया गया है.

12 महीने की अवधि पूरी होने से पहले एफसीएनआर, एनआरई और आरएफसी एफडी निकालने पर, कोई ब्याज देय नहीं है. फिर भी एनआरई और एनआरओ एफडी को वरिष्ठ नागरिक-फ्रेंडली ब्याज दर से बाहर रखा गया है.

यस बैंक एनआरई आरडी दरें
3 अक्टूबर को, यस बैंक ने रिकरिंग डिपॉजिट्स के लिए दरों को भी अपडेट किया. बैंक अब 12 से 15 महीनों में मैच्योर होने वाले एनआरई आरडी पर 7.25 फीसदी  की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक अब 18 से 21 महीनों में मैच्योर होने वाले एनआरई आरडी पर 7.50 फीसदी ब्याज दर प्रदान कर रहा है. यस बैंक अब 24 महीने से 10 साल में मैच्योर होने वाले एनआरई डिपॉजिट्स पर 7.25 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.

READ More...  RBI News: महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई करेगा रेपो रेट में फिर इजाफा! एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

यस बैंक के मुताबिक, यदि एनआरई आरडी को 12 महीने पूरे होने से पहले वापस ले लिया जाता है, तो कोई ब्याज देय नहीं होगा. न्यूनतम टेन्योर 12 महीने है और उसके बाद 3 महीने के मल्टीपल हैं, अधिकतम टेन्योर 10 साल है. यस बैंक में न्यूनतम मासिक किस्त 1,000 रुपये है.

Tags: Yes Bank

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)