
नई दिल्ली. देश के प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल यानी एनआरई (Non-Resident External) डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में बदलाव किया है. यह बदलाव 2 करोड़ से कम की एनआरई डिपॉजिट्स पर किए गए हैं.
3 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं नई दरें
यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 3 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं. बदलाव के बाद, बैंक अब एनआरई डिपॉजिट्स पर 7.50% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है.
YES बैंक एनआरई डिपॉजिट्स
बैंक अब एक साल से 18 महीने में मैच्योर होने वाली एनआरई डिपॉजिट्स पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि यस बैंक 18 महीने से 24 महीने में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट्स पर 7.5 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर देगा. 24 महीने से 10 साल में मैच्योर होने वाले एनआरई डिपॉजिट्स पर ब्याज दर को 7.25% पर समायोजित किया गया है.
12 महीने की अवधि पूरी होने से पहले एफसीएनआर, एनआरई और आरएफसी एफडी निकालने पर, कोई ब्याज देय नहीं है. फिर भी एनआरई और एनआरओ एफडी को वरिष्ठ नागरिक-फ्रेंडली ब्याज दर से बाहर रखा गया है.
यस बैंक एनआरई आरडी दरें
3 अक्टूबर को, यस बैंक ने रिकरिंग डिपॉजिट्स के लिए दरों को भी अपडेट किया. बैंक अब 12 से 15 महीनों में मैच्योर होने वाले एनआरई आरडी पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक अब 18 से 21 महीनों में मैच्योर होने वाले एनआरई आरडी पर 7.50 फीसदी ब्याज दर प्रदान कर रहा है. यस बैंक अब 24 महीने से 10 साल में मैच्योर होने वाले एनआरई डिपॉजिट्स पर 7.25 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.
यस बैंक के मुताबिक, यदि एनआरई आरडी को 12 महीने पूरे होने से पहले वापस ले लिया जाता है, तो कोई ब्याज देय नहीं होगा. न्यूनतम टेन्योर 12 महीने है और उसके बाद 3 महीने के मल्टीपल हैं, अधिकतम टेन्योर 10 साल है. यस बैंक में न्यूनतम मासिक किस्त 1,000 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Yes Bank
FIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 14:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)