zomato e0a494e0a4b0 e0a48be0a4a4e0a4bfe0a495 e0a4b0e0a58be0a4b6e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a58be0a4a7 e0a4aee0a587e0a482
zomato e0a494e0a4b0 e0a48be0a4a4e0a4bfe0a495 e0a4b0e0a58be0a4b6e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a58be0a4a7 e0a4aee0a587e0a482 1

नई दिल्ली. खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट (CAIT) ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के खिलाफ कंपनी के एक विज्ञापन के माध्यम से लोगों को गुमराह करने और धोखा देने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. कैट ने ऋतिक रोशन और जोमैटो पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

देश के लोगों की आस्था का केंद्र है महाकाल मंदिर
ट्रेडर्स बॉडी ने कहा कि विज्ञापन में ऋतिक रोशन को महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर से ऑनलाइन फूड डिलीवरी के जरिए महाकाल प्रसाद थाली प्राप्त करते हुए दिखाया गया था, जो साफ तौर पर झूठा, भ्रामक, आपत्तिजनक और भ्रामक है और देश के लोगों की आस्था के केंद्र महाकाल मंदिर का व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया गया है. महाकाल की प्रसाद थाली सदियों से मुफ्त में परोसी जाती है. मंदिर के बाहर किसी को प्रसाद थाली देने का तो सवाल ही नहीं उठता.

ये भी पढ़ें- जोमैटो ने विरोध के बाद ऋतिक रोशन के विज्ञापन को लिया वापस, कहा- ‘माफी मांगते हैं’

उधर मध्य प्रदेश के सतना शहर में कैट एक व्यापारी सम्मेलन में भी मध्य प्रदेश के सभी जिलों के व्यापारी नेताओं ने ऋतिक रोशन और जोमटो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, विज्ञापन में ऋतिक रोशन को यह कहते हुए दिखाया गया है, “थाली खाने का मन था, महाकाल से मंगा लिया.”

कैट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह विज्ञापन काफी आपत्तिजनक है और भारत के लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला है. देश के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक महाकाल मंदिर को व्यापारिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना यह दर्शाता है कि एफडीआई के जरिए से प्राप्त धन से ये कंपनियां किस तरह से कानून और व्यवस्था का मजाक बना रही हैं.

READ More...  भारत इस वित्त वर्ष 6.8 फीसदी की दर से करेगा वृद्धि, IMF ने कहा- महंगाई अगले 2 सालों में आ जाएगी काबू

ये भी पढ़ें- सर्वे में खुलासा, 30 हजार छोटे ब्रांड देश की जरूरतों को कर रहे हैं पूरा

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए कि विज्ञापन जारी होने के बाद कंपनी को कितने ऑर्डर मिले और महाकाल प्रसाद थाली की आड़ में वह ऑर्डर कहां से पूरे हुए! यह साफ तौर पर लोगों को ठगने का मामला है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोडक्ट्स का ब्रांड एंबेसडर या किसी प्रोडक्ट का समर्थन करने वाले सेलिब्रिटी ऐसे प्रोडक्ट की बिक्री तंत्र का एक अभिन्न अंग है क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट का समर्थन करने के बदले, मशहूर हस्तियां बड़ी मात्रा में पैसा लेती हैं और इसलिए कंपनी के बिक्री मैनेजमेंट का स्वत: ही हिस्सा बन जाते हैं. इसलिए वो ऐसे मामलों में अपनी जिम्मेदारी से इंकार नहीं कर सकते और इसलिए ऋतिक रोशन के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने विज्ञापन के कंटेंट को सत्यापित किए बिना ही विज्ञापन कर डाला जो इस बात को साबित करता है कि बड़ा पैसा कमाना ही ब्रांड एंबेसडर और सेलेब्रिटियों का एकमात्र मानदंड है!

महाकाल मंदिर का इस्तेमाल फायदे के लिए करने का आरोप
भरतिया और खंडेलवाल ने इस बात पर खेद जताते हुए का कि ज़ोमैटो ने महाकाल मंदिर का उपयोग अपनी कंपनी के व्यावसायिक लाभ को बढ़ावा देने के लिए किया था जबकि किसी भी व्यावसायिक लाभ के लिए किसी भी पवित्र धार्मिक स्थान का उपयोग सर्वथा गैर अनुचित है. महाकाल मंदिर में भक्तों को थाली में प्रसाद परोसा जाता है लेकिन किसी को भी व्यापारिक कार्य के लिए नहीं मिल सकता है तो फिर जोमैटो ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से प्रसाद थाली की डिलीवरी कैसे कर सकता है?

READ More...  JIO ने दिल्‍ली-एनसीआर के बाद अब इस शहर में शुरू की True-5G सर्विस, मिलेगी 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड

महाकाल मंदिर महादेव शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और मंदिर में हर दिन हजारों भक्तों को मुफ्त भोजन परोसा जाता है जो सैकड़ों वर्षों से चली आ रही महत्वपूर्ण मंदिर परंपराओं में से एक है. व्यापारी नेताओं ने कहा कि जोमैटो ने विज्ञापन ने मंदिर प्रसाद का एक स्वार्थी उद्देश्य के लिए पूंजीकरण करने का प्रयास किया है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है और इसलिए सरकार और संबंधित सरकारी एजेंसियों द्वारा ऋतिक रोशन और जोमैटो पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.

Tags: CAIT, Hrithik Roshan, Zomato

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)