
Zomato Share Price: जोमैटो के शेयरों में आज भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज मंगलवार को इस फूल डिलीवरी कंपनी के शेयर 12.50 फीसदी गिरकर 41.65 पर बंद हुए. कल यानी सोमवार को इसके शेयर लगभग 11 फीसदी डाउन हुए थे. इस तरह आज और कल मिलाकर जौमैटो 23 फीसदी गिर चुका है. कंपनी के शेयर ऑल टाइम लो पर चल रहे हैं. इस कंपनी ने शेयरहोल्डर्स का पूरा स्वाद कड़वा कर दिया है.
जौमैटो के शेयर अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपए से भी 46 फीसदी नीचे आ गए हैं. ऑलटाइम हाई से इसके शेयर 75 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं. जोमैटो के शेयर में निवेशकों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है. लिहाजा इसमें भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. यह शेयर लगातार दूसरे दिन यह शेयर क्रैश होता नजर आ रहा है.
निवेशकों के एक लाख करोड़ स्वाहा
जौमैटो के शेयरों ने 16 नवंबर 2021 को 169 रुपए का हाई लगाया था. उस समय कंपनी की मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई थी. आज मंगलवार को इसका मार्केट कैप 32 हजार करोड़ के नीचे आ गया. इस तरह निवेशकों को 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का झटका लग चुका है.
लॉक इन पीरियड खत्म
जौमैटो के शेयर में शुरुआती निवेशकों का एक साल का लॉक इन पीरियड खत्म हो गया है. लॉक इन पीरियड उन कंपनियों में से होता है जिनमें प्रमोटर होल्डिंग्स नहीं होती. जौमैटो भी इन्ही कंपनियों में से एक है. आईपीओ से पहले जिन लोगों ने कंपनी में निवेश किया है वो अब शेयर बेच सकते हैं. लिहाजा तेज गिरावट देखने को मिल रही है.
अब आगे क्या
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी जौमैटो जिस लेवल पर और जिस परिस्थिति में है वहां तत्काल खरीदारी से बचना चाहिए. इस स्टॉक को अभी कुछ दिन वेट एंड वॉच की लिस्ट में निवेशकों को रखना चाहिए. हालांकि ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने जोमैटो के शेयर्स को लम्बी अवधि के लिए खरीदने की बात की है. जैफरीज ने कहा है कि इसे 100 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए खरीदा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Stock market today, Stock return, Stocks, Zomato
FIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 18:12 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)