
नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) को खरीदने की मंजूरी दे दी है. यह डील 568.16 मिलियन डॉलर यानी 4,447.48 करोड़ रुपये में हुई है. बता दें कि ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स (Grofers) के नाम से जाना जाता था.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अधिग्रहण को दी मंजूरी
जोमैटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि यह डील शेयरों की अदला-बदला के तहत किया किया जाएगा. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को हुई बैठक में ब्लिंकइट कॉमर्स के शेयरधारकों से 13.45 लाख रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 33,018 शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी. इस प्रकार, यह सौदा 4,447.48 करोड़ रुपये का है.
ये भी पढ़ें- जोमैटो CEO ने अपने हिस्से के कुछ ESOP बेचकर फाउंडेशन को दान किए 700 करोड़ रुपये!
क्विक कॉमर्स बिजनेस में निवेश करने की रणनीति
डील के तहत जोमैटो के एक रुपये अंकित मूल्य के 62.85 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर 70.76 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर जारी किया जाएगा. जोमैटो ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण क्विक कॉमर्स बिजनेस में निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Zomato
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 21:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)